हिस्ट्रीशीटरो की कुंडली खाने में जुटी पिनाहट पुलिस, 75 में से 12 की हो चुकी है मौत, शेष की पुलिस कर रही निगरानी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पिनाहट। सोमवार को थाना पिनाहट पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्ररेट आगरा के दिशा निर्देश मे थाना पिनाहट पर रजिस्ट्रर्ड 75 हिस्ट्रीस्ट्रर अपराधियों को चैक किया गया। थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि जिनमें से 53 हिस्ट्रीस्ट्ररअपराधी मौजूद है।जिसमें से कुछ उम्रदराज हो चुके है. जिनकी उम्र कम है उनकी निगरानी लगातार की जा रही है।कुछ हिस्ट्रीस्ट्रर अपराधी बाहर हलवाई एवं मजदूरी का काम कर रहे है। जिनमे से 12 हिस्ट्रीस्ट्रर अपराधियों की मुत्यु हो चुकी है। जिनकी हिस्ट्रीशीट बन्द हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिनके नाम निम्नांकित है। 1. HS No. 9A सियाराम पुत्र भोगीराम निवासी ग्राम झौरियान थाना पिनाहट जनपद आगरा 2. HS No. 63A मुरारी पुत्र भोगीराम निवासी ग्राम झौरियान थाना पिनाहट जनपद आगरा 3. HS No. 64A रामजीत पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम झौरियान थाना पिनाहट जनपद आगरा 4. HS No. 66A रमेश पुत्र तारा निवासी ग्राम झौरियान थाना पिनाहट जनपद आगरा 5. HS No. 43A मुरारी पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम सेरव थाना पिनाहट जनपद आगरा 6. HS No. 75A सुरेश पुत्र माधौ सिंह निवासी ग्राम पडुआपुरा थाना पिनाहट जनपद आगरा 7. HS No. 68A गफ्फर पुत्र इस्माइल निवासी मौहल्ला चाँदनी चौक कस्बा पिनाहट थाना पिनाहट जनपद आगरा 8. HS No. 26A महावीर पुत्र भगवान स्वरूप निवासी मौहल्ला मल्हनटूला कस्बा पिनाहट थाना पिनाहट जनपद आगरा 9. HS No. 70A रामप्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम उटसाना थाना पिनाहट जनपद आगरा 10. HS No. 71A ग्यादीन पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम उटसाना थाना पिनाहट जनपद आगरा 11. HS No. 81A बकील उर्फ विजय पुत्र मवासीराम निवासी ग्राम कुकथरी थाना पिनाहट जनपद आगरा 12. HS No. 1A होरम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम भदरौली थाना पिनाहट की मृत्यु हो चुकी है। शेष जो कम उम्र के हिस्ट्रीशीटर है उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और उनकी कुंडली भी खाली जा रही है कि वह किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त तो नहीं रह रहे हैं

See also  राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: बिचपुरी में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन 
See also  शौर्य जागरण रथयात्रा पर महाबली से बरसाए फूल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment