क्रिकेट के महाकुंभ में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों को किया रोमांचित

2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़।आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ क्रिकेट लीग द्वारा नौ दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन मंडी समिति खेरागढ़ के ग्राउंड में किया जा रहा है। क्रिकेट महाकुंभ के तीसरे दिन टीमों ने अपना दमखम दिखाते हुये दर्शकों को रोमांचित कर दिया।मैच की शुरुआत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेरागढ़ के चिकित्साधीक्षक डॉ सुधांशु यादव ने टॉस करा कर की।

IMG 20240113 WA0570 क्रिकेट के महाकुंभ में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों को किया रोमांचित

पहली पारी में वार्ड 4 की ग्रेट लॉयन्स और वार्ड 6 की कृष्णा सिक्सर के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसमे कृष्णा सिक्सर ने जबरदस्त जीत हासिल की। दूसरी पारी के मैच में टाउन टाइगर और गोस्वामी वारियर्स के बीच कड़ा मुकाबला रहा।जिसमे वार्ड 8 की टीम गोस्वामी वारियर्स विजेता घोषित हुई।आज के मैच के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू एवम ईओ राकेश मिश्रा रहे तथा उनके द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण कराया गया।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सभासद विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया।क्रिकेट के इस महाकुंभ में थानाध्यक्ष देवकरण सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
मैच में अंपायर अजित गोयल, सुनील बंसल,मानवेन्द्र सिंह, माधव गर्ग रहे।स्कोरर मनोज सिंघल तथा कमेन्ट्री उपेन्द्र धाकरे,प्रदीप गर्ग,दीपक उपाध्याय ने की।क्रिकेट को देखने के लिए हजारों लोग मैदान पर नजर आए।
इस महाकुंभ में mi स्पोर्ट्स के शिवकुमार ने सभी खिलाड़ियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर अपने प्रोडक्ट देने के लिये अपने उत्पादों की एक स्टाल लगाई।

इस दौरान केपी सिंह,सुरेन्द्र लवानियां, राजेश सिकरवार,नरेंद्र सिकरवार,कोमल अग्रवाल,शिव कुमार सिंघल,लायक सिकरवार,नवीन राजावत,धर्मेंद्र चौहान,नरेश गोयल,सोनू  सिंघल कटरा वाले, योगेंद्र सिकरवार,अजय जादौन,अरुण अग्रवाल, हिरदेश अग्रवाल,मनीष मिश्रा,आकाश चौहान,कोमल सिकरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version