मथुरा, उत्तर प्रदेश: गोवर्धन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से मुठभेड़ की है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश रवि पुत्र रामबाबू और किशन पुत्र मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके दो साथी लव कुश पुत्र गोविंदा और बॉबी पुत्र जगराम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।
क्या था मामला?
दरअसल, 27 मई को गोवर्धन थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और स्वाट टीम ने चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे उन्हें बदमाशों तक पहुँचने में मदद मिली।
मुठभेड़ और बरामदगी
लूट की घटना को अंजाम देने वाले इन चारों बदमाशों की लोकेशन मिलने पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की। पुलिस के सामने आते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने रवि और किशन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटी हुई एक पल्सर बाइक, 1 मोबाइल फोन, 1400 रुपये नकद, असलाह (हथियार), दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार हुए दो बदमाशों लव कुश और बॉबी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।