दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना जैत पुलिस ने गौ तस्करी के अभियोग में वांछित एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थाना जैत पुलिस प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि रहमत अली उर्फ ईसुब पुत्र पीरू निवासी मीरपुर थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर उम्र करीब 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टाटा 407 रजि० नंबर न० UP38T1915 बरामद हुई है