पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Sumit Garg
2 Min Read

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो युवकों ने घर में कूदकर युवती से छेड़छाड़ कर जबरदस्ती का प्रयास किया था । विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में 3 दिन पूर्व एक युवती रात के समय घर में अकेली चारपाई पर सो रही थी। पिता फसल रखवाली के लिए खेत पर गया हुआ था। युवती को घर में अकेला देख मौका पाकर दो युवक अभिषेक एवं छोटू निवासीगण पडुआपुरा थाना पिनाहट घर में कूदकर घुस आए। और युवती को दबोच कर छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़कर जबरदस्ती का प्रयास किया। युवती के विरोध करने और शोर मचाने की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिस पर आरोपी मौका पाकर भाग गए थे। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक एवं छोटू के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस ने छेड़छाड़ के दर्ज मुकदमे में आरोपी को न्यायालय में पेशकर कार्यवाही की जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नीरज पंवार के मुताबिक छेड़छाड़ के दर्ज मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो वही दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है।

See also  आगरा: भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए आज होगी अहम बैठक, 81 दावेदारों की छंटनी
See also  राममय हुआ कस्बा खेरागढ़, श्रीराम दरबार स्वरूप शोभायात्रा में उमड़ा रामभक्तो का सैलाव
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment