फतेहाबाद । फतेहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक फतेहाबाद एक मोहल्ले की एक नाबालिग किशोरी को गत 13 दिसंबर को एक युवक अपने साथ भगा कर ले गया। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश कर रही थी।
बृहस्पतिवार देर रात फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ा हुआ है । इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपा नगर निवासी भूतेश्वर मोहल्ला तालाब के पास राजाखेड़ा धौलपुर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही फतेहाबाद थाने में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जग रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सिंगाराम पुत्र दाताराम निवासी कला कला थाना डौकी जनपद आगरा बताया।