पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूखाताल से एक मुकदमे में वांछित का न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहाबाद में पेश कर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला में कुछ वर्षों पूर्व रामबाबू पुत्र आसाराम निवासी गांव सूखा ताल के खिलाफ वादी द्वारा मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बीते कई महीनों से आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ वांछित चल रहा था। जिसके बाद न्यायालय जेएम फतेहाबाद द्वितीय से बांछित आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद बसई अरेला पुलिस ने आरोपी रामबाबू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने आरोपी को न्यायालय फतेहाबाद में पेश कर कार्रवाई की जहां से आगे की कार्रवाई की गई है।