बहन का पर्स छीनकर भागे लुटेरे को भाई की सूझबूझ से पुलिस ने दबोचा

Sumit Garg
1 Min Read
गिरफ्तार

लूटा हुआ पर्स 28 सो रुपए व सोने की अंगूठी लुटेरे से हुए बरामद

फतेहाबाद । भाई के साथ ससुराल जा रही बहिन के साथ लूट करने वाले लुटेरे से पुलिस ने पर्स में रखे 28सौ रूपए एक अंगूठी सहित अन्य सामान बरामद कर जेल भेजा है ।प्रभारी निरीक्षक त्रिलोक सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 7:30 बजे के करीब मोनू पुत्र बाबूलाल निवासी गंगौरा एक लुटेरे को बैग लूटने के कारण पकड़ कर लाए थे।बताया कि बहिन को ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर बहिन से बैग छीना था ।जिसे मोटरसाइकिल गिरने से पकड़ लिया है। लुटेरे के पास से बैग तथा उसमें रखे पैसे व अन्य सामान बरामद हुआ है ।मोनू की तहरीर पर लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम मोहन प्रकाश पुत्र श्रीकांत निवासी घड़ी थाना नगला सिंधी टूंडला फिरोजाबाद बताया।लूटे हुए बैग से 28 सौ रुपए एक अंगूठी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। वही भागे हुए लुटेरे नरेश साथी व बाइक की पुलिस तलाश कर रही है ।जो शीघ्र पकड़ा जाएगा।

See also  फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने क्यों नही किया कोई बदलाब
See also  हनुमान सेना के पदाधिकारी ने दिया जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment