झांसी, सुल्तान आब्दी: झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशों ने हाल ही में 21 जून को मोटरसाइकिल से घर जा रहे एक दम्पत्ति को लूटने का प्रयास किया था। पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही इन बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान, मुखबिर से सूचना मिली कि सुजवा सड़क मार्ग पर 21 जून को लूट का प्रयास करने वाले बदमाश, जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिखे थे, किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत ग्राम सुजवा सड़क मार्ग पर पहुंची। वहां एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे तेज रफ्तार से कच्चे रास्ते की ओर मुड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान, बदमाशों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए देशी तमंचे से फायर कर दिया।
पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान दीपक राजपूत (25) पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम लिधौरा, थाना बड़ागांव और शिवशंकर उर्फ कल्लू राजपूत (27) पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम ज्योरी बुजुर्ग, थाना बड़ागांव के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान, पुलिस को इन बदमाशों के पास से दो 315 बोर के देशी तमंचे, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक बिना कागजात की मोटरसाइकिल HR98F7356 बरामद हुई है।
पूछताछ में, आरोपियों ने पूर्व में इसी सड़क मार्ग पर दम्पत्ति को लूटने की कोशिश करने की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस अब इन बदमाशों से और भी आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।