मैनपुरी । जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक प्रेमी और प्रेमिका के शव प्रेमी के घर में बने कमरे में फंदे पर कमरे में लटकते मिले।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतार पंचायत नामा की कार्रवाई कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक साथ दोनों की हुई मौत गांव से गांव में हड़कंप मच गया है। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वहीँ मां का आरोप है कि लड़के के ही परिजनों ने दोनों की हत्या कर शवों को फंदे पर लटका दिए हैं।