अग्रभारत ब्यूरो,
खेरागढ़ सावन के महीने में बरसात ने मौसम को सुहाना कर दिया है वही थाना इरादतनगर के पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर मे छायादार ओर फलदार सैकड़ो पेड़ो का बृक्षारोपण किया
कमिश्नरेट आगरा के थाना इरादतनगर परिसर में 500 पेड़ों को लगाया गया। थाना प्रभारी राकेश यादव व क्राइम प्रभारी दिग्विजय सिंह एसएसआई सर्वेश कुमार व अन्य उपनिरीक्षक व थाने के सिपाही महिला सिपाही सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा सभी वृक्षों को लगाया गया। सब ने यह प्रण लिया की पेड़ों की देख भाल हम स्वयं करेंगे। थाना प्रभारी सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
वही थाना इरादतनगर प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया पेड़ जीवन का मूल मंत्र है ओर शुद्ध बातावरण बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जीवन के लिए बड़ा जरूरी है वही क्षेत्रीय व सामाजिक लोगों के लिए प्रभारी राकेश कुमार यादव ने निवेदन किया है कि सभी एक एक वृक्ष लगाकर शुद्ध वातावरण बनाने में सहयोग करें।