आगरा: शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास में महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने सुलझाई किरावली हत्याकांड की गुत्थी

Jagannath Prasad
6 Min Read

आगरा: आगरा पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। अछनेरा और किरावली थाना क्षेत्रों में की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में पैरोल पर फरार चल रहे एक शातिर अपराधी, दो शराब तस्कर और दो वांछित वारंटी समेत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, किरावली में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा भी किया गया है।

पैरोल पर फरार अपराधी गिरफ्तार

किरावली तहसील के अंतर्गत थाना अछनेरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। वर्ष 2021 से पैरोल पर छूटने के बाद फरार चल रहे शातिर अपराधी परशुराम (उम्र 48 वर्ष), पुत्र पुरषोत्तम, निवासी ग्राम थाली, थाना अछनेरा को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर धर दबोचा। पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देश और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी तथा सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत परशुराम लगातार शासन और न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर फरार चल रहा था। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

See also  आगरा: एस.एन. मेडिकल कॉलेज में 62 वर्षीय महिला के चेहरे की सफल सर्जरी, लौटी चेहरे पर मुस्कान

अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अछनेरा थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ग्राम मुंगरा से 45 वर्षीय अजय सिंह उर्फ नितिन पुत्र विनोद सिंह और 34 वर्षीय विनय पुत्र दिनेश सिंह को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 49 शीशी कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 8.5 लीटर है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रह चुके हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ सिपाही अनुज कुमार, गौरव कुमार, विकास कुमार, शिवम सिंह, मनीष सिंह और दुर्गेश कुमार शामिल रहे।

दो वांछित वारंटी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

अछनेरा थाना पुलिस को वांछित वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत भी सफलता मिली है। सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन और थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोकेश उर्फ भूरा (उम्र 43 वर्ष) और ओमप्रकाश पुत्रगण गोपाल, निवासी खेड़ा साधान, थाना अछनेरा के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना अछनेरा सहित अन्य थानों में हत्या, मारपीट, धमकी और शांति भंग जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

See also  UP News: दबंगों की दरिंदगी, युवक को पीटा, मुंह पर कालिख पोती, गांव में घुमाया - FIR दर्ज

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार और मुकेश कुमार शामिल रहे।

शारीरिक संबंध बनाने के विरोध पर की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

किरावली थाना क्षेत्र के ग्राम अभुआपुरा में बीते 28 जून को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज गुत्थी को सुलझा लिया है। महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान मिलने के बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाना किरावली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देश, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा के पर्यवेक्षण में जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी केवल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम और एसओजी पश्चिमी जोन की संयुक्त कार्रवाई में 2 जुलाई को ग्राम अभुआपुरा निवासी अजय पुत्र राजेंद्र सिंह (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

See also  कूड़े के ढेर में लगी आग, स्थानीय लोगो ने पाया काबू

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मृतका को पिछले दो माह से जानता था और घटना वाले दिन उसने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त काली चुन्नी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी केवल सिंह, एसओजी प्रभारी पश्चिमी जोन, उप निरीक्षक सतीश कुमार सोलंकी, उप निरीक्षक हिमांशु कटारिया, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और कांस्टेबल मनु कुमार गौतम शामिल रहे। एसीपी गौरव सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया और हत्या का सफल खुलासा किया।

 

 

 

See also  आगरा में एक माह बाद भी एआरपी की चयन सूची नहीं हुई जारी; परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों पर लग रहा पलीता
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement