फतेहपुर सीकरी में लपकागिरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को पुलिस ने आगरा गेट से दो अवैध गाइड लपको को गिरफ्तार किया। इनके नाम नकीम पुत्र मुकीम और अबरार निवासी बददीमहल हैं।
बताया जाता है कि ये लपका पर्यटकों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। वे पर्यटकों को कम गाइड की फीस का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर उनसे दरगाह परिसर स्थित फूल चादर की दुकानों से कई-कई हजार रुपये की चादर चढ़वा देते हैं।
पुलिस ने इनके पास से कई चादरें भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन दोनों लपको के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
फतेहपुर सीकरी में लपकागिरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा पर्यटकों को लपकागिरी से बचाने के लिए स्मारकों के प्रवेश द्वारा बुलंद दरवाजा, बादशाही दरवाजा, गुलिस्तां पार्किंग समेत कई स्थानों पर बड़े-बड़े साइनेज लगाए गए हैं। पुलिस भी समय-समय पर अभियान चलाकर लपकों पर कार्रवाई करती है।
पुलिस का कहना है कि लपकागिरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।