अग्रभारत,
_श्री अग्रवाल संघ ने अग्रसेन जयंती महोत्सव के आमंत्रण पत्र का किया विमोचन_
प्रताप नगर व जयपुर हाउस क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू
आगरा। महाराजा अग्रसेन महोत्सव की तैयारियां ताजनगरी में भी शुरू हो चुकी हैं। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ के पदाधिकारियों ने प्रताप नगर स्थित बुर्जिवाला मंदिर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि 12 से 16 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रताप नगर और जयपुर हाउस क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाएगी। 12 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बुर्जी वाले मंदिर से पूरे क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी और शाम को प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
13 को दोपहर 3 बजे से अग्रवंशी बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अग्रवंश व सामान्य ज्ञान, पोस्टर सजाओ प्रतियोगिता, डंडिया सज्जा और चित्र बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 को दोपहर 2 बजे से मेहंदी और शाम 6 बजे से महिला संगीत का कार्यक्रम भी होगा। 15 को सुबह ध्वजारोहण और शाम को शोभायात्रा पुरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई करेगी महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी और 16 को श्रीराम पार्क में सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा |
महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि पुरे क्षेत्र में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। जयपुर हॉउस व प्रताप नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | लोगो से घरों के बाहर भी सजावट कराई जा रही है। 12 और 13 अक्टूबर को अग्रवंशी बेटियों और महिलाओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, विजय बंसल, दिनेश अग्रवाल, गौरव बंसल, सुनील मित्तल, रविशंकर बंसल, प्रदीप सिंघल, नीरज अग्रवाल, ब्रजमोहन बंसल, फुलचंद बंसल, प्रभात अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, सुनील मित्तल, प्रेमचंद अग्रवाल, महावीर मंगल, संतोष अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अनूप गोयल, नवीन अग्रवाल, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे |