खेरागढ़। जिले में आगामी समय में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों की पूर्व तैयारियों के तहत आज महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित देवी मंदिर (अग्रवाल भवन के पास) में विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों हेतु एक दिवसीय समिति प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता आगरा से पधारे विभाग प्रचारक रोहित ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू सम्मेलन का मूल उद्देश्य समाज को संगठित और जाग्रत करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी विराट आयोजन की सफलता अनुशासन, सूक्ष्म कार्ययोजना और आपसी समन्वय पर निर्भर करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की गरिमा बनाए रखने और अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बबिता पाठक, संजय अग्रवाल एवं लक्ष्मीनारायण शास्त्री उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु अपने विचार रखे। लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने सम्मेलन के आध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डाला, जबकि बबिता पाठक और संजय अग्रवाल ने सामाजिक सहभागिता और जनसंपर्क को सशक्त बनाने पर बल दिया।
प्रशिक्षण वर्ग में स्वागत, आवास, भोजन, यातायात एवं सुरक्षा सहित विभिन्न समितियों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से गांव-गांव और घर-घर जाकर समाज को विराट हिंदू सम्मेलन से जोड़ने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रसेवा और सामाजिक संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।
विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज: खेरागढ़ में संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग
Highlights
- खेरागढ़ में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समिति प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न
- विभाग प्रचारक ने कार्यकर्ताओं को दिया सफलता का मंत्र, विभिन्न समितियों को मिली जिम्मेदारियां
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
