अब तक विभिन्न प्रजातियों के 4500 से भी ज्यादा पेड़ लगाए गए
नीम, पीपल, बरगद, टिकोमा, अशोक,कनेर, गुड़हल आदि के 150 पौधे वृक्षारोपित किए
रेलवे ने हरित बेल्ट के रूप में विकसित करने का उठाया बड़ा कदम
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे ने “स्वच्छता ही सेवा दिवस“ के उपलक्ष्य में ईदगाह स्टेशन के समीप बांदीकुई छोर पर बृहद वृक्षारोपण का कार्य किया | रेलवे ने आगरा के वासियों को स्वच्छ हवा के उपहार स्वरूप शहर के मध्य भूमि के एक बड़े हिस्से को हरित बेल्ट के रूप में विकसित करने के लिये यह बड़ा कदम उठाया है।
वृक्षारोपण का काम मण्डल रेल प्रबंधक, आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ| आगरा शहर के बढ़ते विकास के साथ साथ प्रदूषण की समस्या भी बढ़ रही है। उत्तर मध्य रेलवे आगरा शहर में एक बड़े क्षेत्र में फैला है और यात्रियों के साथ-साथ शहर के नागरिकों के हितो को भी सर्वोपरि रखता है। आगरा मंडल ने हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है और सौर ऊर्जा से लेकर कूड़े के निष्पादन तक विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक कदम बढ़ाये हैं।
रेलवे ने क्षरोपण के भी कही सारे अभियान चला कर आगरा की बेहतरी के लिए कई क्षेत्र में काम किया गया है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आगरा मंडल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आगरा के वासियों को स्वच्छ हवा के उपहार स्वरूप शहर के मध्य भूमि के एक बड़े हिस्से को हरित बेल्ट के रूप में विकसित करने का बड़ा कदम उठाया है। जो आगरा के लिए फेफड़ों का काम करेगी | रेलवे ने पहले बंजर और बेकार रही इस भूमि पर अब विभिन्न तरह की स्थानीय प्रजातियों के 4500 से भी ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं |
इसी कड़ी में रविवार को करीब 150 नग वृक्षारोपित किए गए। जिसमें नीम, पीपल, बरगद, टिकोमा, अशोक, कनेर, गुड़हल इत्यादि हैं |इस वृक्षारोपण से वातावरण में आक्सीजन का उत्सर्जन भरपूर मात्रा में होगा जो पर्यावरण के सुधार के क्षेत्र में एक सार्थक पहल होगा |
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने इसे ग्रीन बेल्ट को ‘लंग्स ऑफ आगरा’ की उपाधि देते हुए वृक्षारोपण की पूरी टीम को बधाई दी | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा असद सईद एवं मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|