नुक्कड़ नाटक से जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

Sumit Garg
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी। विप्रो अर्थियन एवं पर्यावरण संरक्षण केंद्र द्वारा सामूहिक रूप से आमजन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षण संस्थाएं भी प्रतिभागी बन रही हैं। इसी क्रम में ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम विदरपुर में प्राथमिक विद्यासलय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान छात्रों ने संदेश दिया कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि पानी को बर्बाद न होने दें, उसको बचाएं क्योंकि जल है तो कल है। प्राणी और पौधों के आवश्यक तत्वों में पानी जीवन की प्रमुख आवश्यकता होती है। इसके बिना प्राणी और पौधों का अस्तित्व समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे में हम पानी की बचत करें। इस दौरान छात्रों द्वारा जल ही जीवन है पर नाटक का मंचन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को पानी के महत्व के विषय में बताया गया। छात्रों द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक के अभिनय से ग्रामीण भी काफी प्रभावित हुए। प्रधानाध्यापिका रिजवाना ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा इस विषय पर निरंतर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अभियान से दूरगामी लाभ मिलेगा। हम सभी को जल की महत्ता समझनी होगी। इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए।

See also  फतेहपुर सीकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
See also  निकाय चुनावों में फहरेगा भाजपा का परचम: अभिनव मौर्या, गुड गवर्नेंस और सुशासन को मिलेगा समर्थन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment