राजा रघुवंशी हत्याकांड: बिल्डर लोकेंद्र तोमर से प्रॉपर्टी ब्रोकर और गार्ड के सामने होगी SIT की पूछताछ, पिस्तौल-पैसों की तलाश जारी

Jagannath Prasad
4 Min Read
राजा रघुवंशी हत्याकांड: बिल्डर लोकेंद्र तोमर से प्रॉपर्टी ब्रोकर और गार्ड के सामने होगी SIT की पूछताछ, पिस्तौल-पैसों की तलाश जारी

आगरा: ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार ग्वालियर के बिल्डर लोकेंद्र तोमर को SIT (विशेष जांच दल) ने मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं और SIT अब प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर के सामने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र से कड़ी पूछताछ करेगी। पुलिस को अभी भी हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्तौल, ₹5 लाख नकद और राजा रघुवंशी की चेन व अन्य गहनों की तलाश है।

इंदौर कनेक्शन और सबूत मिटाने की कोशिश

लोकेंद्र तोमर, मूल रूप से केके प्लाजा गांधीनगर, ग्वालियर का निवासी है। इंदौर के हीराबाग स्थित उसकी इमारत में ही मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ठहरी थी। सोनम ने यह फ्लैट प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स से किराए पर लिया था, और इसका अनुबंध विशाल उर्फ विक्की चौहान के नाम से हुआ था, जो राजा पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक है।

See also  शारदीय नवरात्रि पर्व को 111 कन्या लांगुराओं का पूजन कर मनाया #Agranews

पुलिस के अनुसार, सोनम और राज का एक बैग इसी फ्लैट में छूट गया था, जिसमें एक पिस्तौल और ₹5 लाख रखे थे। सोनम की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर, 10 जून को लोकेंद्र ने सिलोम से फ्लैट खाली करवाया और गार्ड बलवीर से उसकी सफाई करवाई। बताया जा रहा है कि इस दौरान जेम्स ने एक लैपटॉप रास्ते में फेंक दिया और बैग में आग लगा दी। हालांकि, रुपयों और पिस्तौल के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। SIT अब तीनों (लोकेंद्र, सिलोम, बलवीर) से इंदौर में आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी ताकि सच सामने आ सके। लोकेंद्र तोमर ने खुद को बेगुनाह बताया है और कहा है कि वह जमानत मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई उजागर करेगा।

See also  साँप, तेंदुए, मोर..., 500 बेजुबानों की जान बचाई, वाइल्डलाइफ एसओएस का 2024 का रेस्क्यू अभियान

मृतक के भाई की भावुक अपील

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय के वकीलों से आरोपितों की पैरवी न करने की भावुक अपील की है। सचिन ने कहा कि “सोनम और राज के कारण पूरा मेघालय बदनाम हुआ है। वकील राजा को अपना बेटा और भाई समझें। आरोपितों का केस न लड़ें।” सचिन ने सोनम के भाई गोविंद से भी कहा कि वह अपनी बहन का पक्ष न लें और “वह तस्वीर लगा कर उस पर माला लगा दे और समझे कि उसकी बहन नहीं रही।”

प्रेम प्रसंग और हत्या की साजिश

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी और राज सिंह कुशवाहा प्रेम संबंध में थे। सामाजिक दबाव के चलते राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम इस रिश्ते को खत्म कर राज के साथ जीवन बिताना चाहती थी। एसपी ने कहा कि “इसी कारण उन्होंने राजा से छुटकारा पाने और साथ में शांतिपूर्ण जीवन बिताने की योजना बनाई।” उन्होंने यह भी बताया कि सोनम बेहद महत्वाकांक्षी थी और कई कंपनियों की कमान संभाले हुए थी।

See also  अछनेरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

यह हत्याकांड इस प्रेम त्रिकोण और उससे उपजी क्रूर साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है।

 

See also  साँप, तेंदुए, मोर..., 500 बेजुबानों की जान बचाई, वाइल्डलाइफ एसओएस का 2024 का रेस्क्यू अभियान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement