आगरा (फतेहपुर सीकरी)। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानमंत्री द्वारा किये गये वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि बढे विद्यालयों में केवल बडे लोगो के नहीं, वही शिक्षा अब श्रमिकों के बच्चो को भी मिल सकेगी।
सीकरी के कौरई में बने अटल आवासीय विद्यालय के लोकापर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौ0 बाबूलाल, बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाअधिकारी भावू चन्द गोस्वामी ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अब श्रमिको के बच्चो को भी उच्चा गुणवत्ता वाली शिक्षा अटल आवासीय विद्यालयों में पूर्णत निःशुल्क मिल सकेगी। उन्होने कहा कि रोहता में ही गर्ल्स पोलिटिक्ल आवासीय विद्यालय तैयार हो चुका हैं। जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जायेगा।
विधायल चौ0 बाबूलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा देश व प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गये तथा सभी से बच्चो को शिक्षित करने का आवाहन किया।
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश 16 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाये गये है इनमें श्रमिको एंव कोविड पीडितो के एक हजार बालक-बालिकाओं को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी। प्रथम सत्र में अस्सी बच्चो को प्रवेश दिया गया हैं।
कार्यक्रम का संचालन सोमा जैन ने किया।
इस मौके पर वाराणसी से प्रधानमंत्री को सम्बोधन का लाइन प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में हरीओम यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुडडू चाहर, देवो चाहर, बंटी सिसौदिया अन्य लोग शामिल रहे।