रोडशो कर रामेश्वर चौधरी ने किया शक्ति प्रदर्शन, किरावली से जगनेर तक सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हुआ रोडशो

रोडशो कर रामेश्वर चौधरी ने किया शक्ति प्रदर्शन, किरावली से जगनेर तक सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हुआ रोडशो

Jagannath Prasad
4 Min Read

जगनेर में ग्वाल बाबा पर झंडा चढ़ाकर किया जनता को संबोधित

आगरा। आगरा और मथुरा लोकसभा क्षेत्र में दो लोकसभा चुनाव लड़ने, लाखों वोट हासिल करने और क्षेत्र में जमीनी पकड़ का लाभ उठाकर भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने मंगलवार को सत्ताधारी प्रत्याशी के लिए खतरे की घंटी बजाकर साफ संकेत दे दिया कि उनकी राह बिल्कुल आसान नहीं है। मुकाबला कितना दिलचस्प होगा, आने वाले समय में इसकी तस्वीर साफ होगी।

आपको बता दें कि भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने टिकट नहीं मिलने पर बीते दिनों किरावली में हजारों समर्थकों का जमावड़ा कर अगली लड़ाई का ऐलान कर दिया था।

See also  5 साल से छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, 65 अश्लील वीडियो बरामद

इसी कड़ी में मंगलवार को रामेश्वर चौधरी का रोडशो किरावली से शुरू होकर जगनेर तक मेगा शो में तब्दील हो गया। किरावली से कागारौल मार्ग पर मोरी, चैंकोरा, जैंगारा, इकरामनगर, खेड़िया, जाहरवीर मंदिर, नगला जसोला, कागारौल के विभिन्न स्थान, खेरागढ़ तिराहा, नगला दूल्हे खां, नगला कमाल, सरेंधी चौराहा, मेवली, जगनेर चौराहा, जगनेर पुलिस चौकी के सामने, बाड़ी मार्ग आदि स्थानों पर ग्रामीणों ने रामेश्वर चौधरी का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान ग्रामीणों ने रामेश्वर चौधरी को भरोसा दिला दिया कि आप मैदान में खुलकर आओ, क्षेत्र की सरदारी तन, मन, धन से साथ रहेगी।

ग्वाल बाबा मंदिर पर झंडा चढ़ाकर मांगी मनौती

स्वागत समारोह उपरांत रामेश्वर चौधरी ने जगनेर में ग्वाल बाबा मंदिर पर झंडा चढ़ाकर मनौती मांगी। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सांसद की कार्यप्रणाली सभी के सामने है। उपलब्धियों के नाम कर शून्यता है। क्षेत्र में रोजगार से लेकर विकास कार्यों का अभाव रहा। पूरे देश में लागू हुई हर घर नल पेयजल योजना को अपनी उपलब्धि बताकर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। तत्कालीन सांसद चौधरी बाबूलाल ने अपने विशेष प्रयासों से क्षेत्र में और हाइवे पर सड़कों का जाल बिछवाया था। वर्तमान सांसद उस क्रम को अपनी नाकामी से बरकरार नहीं रख सके।

See also  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देशभर में जश्न का माहौल, मां चामुंडा देवी मंदिर से श्री राम रथ शोभा तक निकाली गई यात्रा 

जनता पर छोड़ा फैसला

रोडशो के दौरान मिले अभूतपूर्व समर्थन से उत्साहित रामेश्वर चौधरी ने ऐलान कर दिया कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है। जिसका तख्त पलट दिया, उसका परिदृश्य ही गायब हो जाता है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। निर्णायक कदम आगामी दिनों में उठाया जाएगा।

रोडशो में रहे मौजूद

महाराज सिंह प्रमुख, अभिजीत चेयरमैन, उदय सिंह प्रमुख, हाकिम सिंह सोलंकी, जयपाल प्रधान, ओम बिहारी, डॉ सूरज सिकरवार, देवेंद्र सरपंच, लोकेंद्र प्रधान, राजवीर प्रधान, हरिभान सिंह प्रधान, मुकेश प्रधान, थान सिंह मास्टर, संतोष चाहर प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, रामकुमार प्रधान, प्रेम सिंह प्रधान, भीमसेन भगौर, कुलदीप चौधरी, नत्थी बाबा, चीकू प्रधान, प्रहलाद सिंह यादव प्रधान, रामकुमार मुखिया, राजेश उपाध्याय, राजेश कुशवाह, केशव मास्टर, अचल सिंह, सुकेन्द्र बाबा, सत्य प्रकाश शर्मा, मुकेश, शैलेंद्र सिंह परमार, अनिल राणा, महेश उपाध्याय, मनीष शर्मा, डॉ प्रदीप परमार, राम लखन परमार, रविंद्र सिंह परमार, शैलेंद्र जादौन, डॉ संजय जादौन, पवन प्रजापति, अभिषेक उपाध्याय, कुलदीप उपाध्याय, अनिल सेठ आदि मौजूद रहे।

See also  अनाथालय में मनाया महिला पुलिसकर्मी ने अपनी बेटी का जन्मदिन-बेसहारा बच्चों की चेहरे पर झलकी खुशियां
Share This Article
Leave a comment