ब्लॉक स्तर पर 30 दिन चलेगा आरसीसी निर्माण विकास महाअभियान

Sumit Garg
1 Min Read

इरादत नगर । केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 9वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड सैया के महाअभियान के तहत अब ब्लॉक सैया के गाँवो में 30 दिवसीय आर सीसी निर्माण विकास महाअभियान की शुरआत कल से की गई थी ।जिसमे 30 दिन 30 आरसीसी विकास खण्ड सैया में परियोजना के तहत कराई जाएगी। जिसमें मुख्य एजेन्डा 30 दिवसीय अभियान के तहत 30 आरसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन व शुभारंभ किया जाएगा जोकि 30 दिन लगातार शुरु होगा। जिसमें आज गाँव महाव में धार्मिक अनुष्ठान कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शुभारंभ किया ।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत त्यागी ने बताया कि अभियान ब्लॉक सैया के लिए सौगात है जिसके चलते जिन ग्राम पंचायत में पानी में गंदगी की समस्या से जिसके चलते चयनित गंदगी से निजात दिलाई जाएगी।कल से अभियान की शुरुआत हो गयी है और लगातार 30 दिन 30 आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ व उद्घाटन किया जाएगा।

See also  मौजूदा पार्षद,पूर्व बसपा को-ऑर्डिनेटर भाइयो-बेटों सहित ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
See also  मौजूदा पार्षद,पूर्व बसपा को-ऑर्डिनेटर भाइयो-बेटों सहित ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment