पिनाहट! सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको याद किया गया! नगर के ओम श्री इच्चेश्वर विद्या मंदिर स्कूल में लौह पुरुष की जयंती पर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई! इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में चिंतक व योगाचार्य धर्मेंद्र पाराशर ने सरदार पटेल के देश की आज़ादी में योगदान पर प्रकाश डाला!
उन्होने कहा कि रियासतों का विलय कर सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया! इस दौरान भाजयुमो नेता विक्की महेरे,स्कूल प्रबंधक अंकित निवेरिया व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया!