सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़। कस्बा खेरागढ़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के प्रतिष्ठित श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज द्वारा जन जागरूकता अभियान, तिरंगा रैली,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा पूरे कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय प्रांगण में पँहुची।यात्रा को देखकर पूरा कस्बा राममय हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेरागढ़ क्षेत्र के विधायक भगवान सिंह कुशवाह एवं खेरागढ़ आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का तिरंगामय दुपट्टा पहनाकर तथा बैज लगाकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी सभासदों के साथ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपने भाषण में राष्ट्र में विविधता में एकता के विषय पर बच्चो को जागरुक किया एवम भारत का परिचय विश्व के सबसे मज़बूत लोकतंत्र के रूप में दिया।
प्रबंधक जगमोहन शर्मा कहा कि हमने अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया है। जिसकी तैयारियां कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे जिससे हम क्षेत्र की जनता को कुछ सन्देश दे सकें। हर साल की तरह इस बार भी हमारे कॉलेज ने भव्य झांकी प्रस्तुत की जिसमें इस बार तिरंगा यात्रा और राम दरबार की झांकी कुछ ज्यादा ही खास रही | क्योंकि इसमें अयोध्या का श्रीराम मंदिर और उसमें भगवान राम का दरबार प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के समापन पर बच्चो को एवम स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भूदेव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अपनाघर सेवा समिति से देवेन्द्र मित्तल मिठ्ठन लाल,मनीष गर्ग,बनबारी लाल सिंघल,एडवोकेट राजीव कुलश्रेष्ठ,राहुल गोयल,हेत सिंह सिकरवार,राकेश शर्मा,तेज बहादुर सिकरवार, ओम प्रकाश सिकरवार,नवीन राजावत,धीरज शर्मा,नगर पंचायत के सभी सभासद,मातृ शक्तियों में भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग,राजकुमारी,अंजू गर्ग,भावना मंगल,पूर्व सभासद ममता गोयल,समाजसेविका इंदू मित्तल,आरती गोस्वामी एवम अभिभावक बंधु भी उपस्थित रहे।