आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों और पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस शोक सभा में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, सर्जरी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. स्वाति सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, रेजीडेंट डॉक्टर्स और एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से संलिप्त आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की।
संस्थान के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रशांत लवानिया ने कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को हमारी सेना कभी कामयाब नहीं होने देगी और उनके मंसूबों को पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों और पर्यटकों के साथ हम सभी की गहरी संवेदनाएं हैं।