रोटरी क्लब ग्रेस ने रामलाल वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताया, दैनिक उपयोग की वस्तुएं दीं

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं पदाधिकारियों और सदस्याओं ने मंगलवार को अपनों से उपेक्षित बुजुर्गों की सेवा कर दिन बिताया। साथ ही उनसे बातचीत कर, डांस, धमाल, मस्ती कर उनके दुख बांटे।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेस उत्तर प्रदेश में दूसरा और आगरा में पहला महिलाओं का रोटरी क्लब है। क्लब अध्यक्ष सबिता जैन और सचिव डाॅ. परिणीता बंसल क्लब की अन्य सदस्याओं के साथ बुजुर्गों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेकर कैलाश स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचीं और बुजुर्गों के बीच समय बिताया। आश्रम में रह रहे 325 बुजुर्गों को बैडशीट और पिलो कवर उपलब्ध कराए। इसके साथ ही उनके साथ आश्रम और गौशाला का भ्रमण किया। उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत की और उनके दुख दर्द जाने। बुजुर्गोें ने आश्रम प्रबंधक शिवप्रसाद शर्मा की प्रशंसा की। कहा उनका परिवार, बेटा या बेटी अब शिवप्रसाद और आश्रम में उनकी सेवा करने वाले लोग ही हैं। क्लब कीं संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और पूर्व सचिव अशु मित्तल ने शहर के संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि वे जब भी अवसर मिले इन बुजुर्गों के बीच जाकर समय बिताएं और उनके लिए कुछ न कुछ करते रहें।
इसके साथ ही रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं सभी सदस्याओं ने बुजुर्गों के साथ फिल्मी, गैर फिल्मी गीतों की धुन पर डांस, धमाल और मस्ती की। इस दौरान अध्यक्ष सबिता जैन, सचिव डाॅ. परिणीता बंसल के साथ ही रानू अग्रवाल, नीलम मेहरोत्रा, शीनू कोहली, बबिता अग्रवाल आदि मौजूद थीं।

See also  एडीएम राजस्व ने समाधान दिवस में सुनी 56 शिकायतें, मौके पर 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण

See also  आरजीसीएसएम के निर्देशक अशोक कुमार को लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.