आगरा, उत्तर प्रदेश। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में आज (21 मई, 2025) एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। रेणु पुष्कर छिब्बर ने नए महानिरीक्षक (IG) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान महानिरीक्षक श्री अमिय नंदन सिन्हा से चार्ज प्राप्त किया।
तेजतर्रार और ईमानदार छवि की अधिकारी
रेणु पुष्कर छिब्बर 1994 बैच की अधिकारी हैं और मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। वह वर्ष 2022 में महानिरीक्षक/आईजी के पद पर पदोन्नत होने के बाद DFCCIL नई दिल्ली में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले भी उन्होंने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। उनकी पहचान शुरू से ही आरपीएफ की तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है।
उत्तर मध्य रेलवे में उनके आगमन से यह उम्मीद की जा रही है कि उनकी तेजतर्रार व ईमानदार छवि के कारण रेलवे में बढ़ते अपराध कम होंगे और आरपीएफ व रेलवे की एक अलग और बेहतर छवि देखने को मिलेगी।
अमिय नंदन सिन्हा को मिली नई जिम्मेदारी
वहीं, निवर्तमान महानिरीक्षक श्री अमिय नंदन सिन्हा को महानिदेशक/आरपीएफ, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उन्हें महाकुंभ-2025 में उनके द्वारा किए गए अविश्वसनीय और कठिन परिश्रम के कारण पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।