मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करने के नाम पर जाने जाते थे चौकी इंचार्ज रुनकता विजय कुमार चंदेल
आगरा सिकंदरा के चौकी प्रभारी रुनकता विजय कुमार चंदेल को हाल ही में कोतवाल पद पर पदोन्नति मिली है अब थाना कोतवाली आगरा का संभालेंगे कार्यभार विदाई समारोह मैं क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत सम्मान समारोह के साथ दी विदाई साथ ही क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि 11 माह के बीते कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए लोगों ने शुभकामनाएं दी इस दौरान उपस्थित रहे ताज मोहम्मद नती सिंह सिकरवार मोहम्मद कामिल नवीन गौतम आदि लोग रहे
Advertisements