संभल हिंसा मामला: जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली हिरासत में, एसआईटी कर रही पूछताछ

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
3 Min Read
संभल हिंसा मामला: जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली हिरासत में, एसआईटी कर रही पूछताछ

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में हुए विवाद के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में ले लिया है। जफर अली को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। जामा मस्जिद कमेटी के सदर से हिंसा के मामले में पहली बार पूछताछ हो रही है।

मामले का विवरण

जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर को जामा मस्जिद के अंदर एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान सर्वे टीम के साथ एडवोकेट जफर अली मौजूद थे। इसके बाद 24 नवंबर को हुए जामा मस्जिद के दूसरे एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान भी जफर अली सर्वे टीम के साथ अंदर मौजूद थे। 24 नवंबर को सर्वे के दौरान जब भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हुई थी, तो जफर अली सर्वे टीम को मस्जिद के अंदर छोड़कर बाहर गए थे और भीड़ में शामिल लोगों से बातचीत की थी। एसआईटी की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि सर्वे के दौरान जफर अली ने भीड़ से क्या बातचीत की थी।

See also  रामभक्तों ने घर घर बांटे अक्षत

हिंसा की जांच

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर को सर्वे किया जा रहा था। तभी भीड़ ने पुलिस पर हमला बोला था। इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

मस्जिद की रंगाई-पुताई

दूसरी ओर, जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम जारी है। मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर युद्ध स्तर पर पुताई का काम किया जा रहा है। पश्चिमी हिस्से की दीवारों पर पुताई का सिंगल कोट का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही मस्जिद की सजावट के लिए दिल्ली से लाई गई एलईडी फोकस लाइटें भी लगाई गई हैं।

See also  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमन

विवाद

पिछले दिनों हाईकोर्ट ने एएसआई को स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाए बिना सजावट के निर्देश दिए थे। जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने मस्जिद में हो रहे हरे रंग सहित सभी कलर पहले की तरह होने का दावा किया है। हालांकि, हिंदू पक्ष ने प्रशासन को ज्ञापन देकर भगवा रंग कराने या फिर केवल सफेद रंग कराने की मांग की थी।

See also  कल्याणम फाउंडेशन का महिला बैरिक में बुजुर्ग महिलाओं के लिए सहयोग
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement