आगरा-विगत 11 वर्षों से अनवरत चल रही संकल्प सेवा संस्था की जल सेवा प्याऊ के माध्यम से एस.एन.हॉस्पिटल,आगरा की ओ.पी.डी.में शुरू की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गुप्ता,(प्रधानाचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज),डॉ.अशोक शिरोमणि (पूर्व आई.एम.ए. अध्यक्ष एवं संरक्षक संकल्प सेवा संस्था) राहुल चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष, ब्राह्मण परिषद,समाजसेवी) एवं डॉ.सुफल राय (उपाध्यक्ष-संकल्प सेवा संस्था) द्वारा सयुंक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि डॉ.यतेंद्र चाहर, डॉ.राजीव उपाध्याय,डॉ.गौरव शर्मा,डॉ.वीरेंद्र कुमार,डॉ. आर.एस.राणा (चीफ फार्मेसिस्ट)डॉ.वीरेंद्र वार्ष्णेय रहे।सभी का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा पटका पहना कर किया गया।
डॉ.प्रशांत गुप्ता ने कहा कि दवाई के साथ साथ ओ.पी.डी. में जल भी प्राणरक्षक का काम करता है।दूर दराज से आये मरीज अपनी दवा के साथ साथ इस भीषण गर्मी में शुद्ध आर ओ का जल जो घड़ों में शीतल किया जाता है उनके लिए प्राणदायक होता है।वैसे तो संस्था 10-11 वर्षो से कर रहा है परंतु गत वर्ष भी मेने ही इसका शुभारंभ किया था और पूरे वर्ष लगातार संकल्प की जल सेवा से सभी को लाभान्वित होते हुए देखा है।संकल्प सेवा इस जनहित के कार्य के लिए बधाई की पात्र है।
डॉ.अशोक शिरोमणी ने बताया कि में संकल्प की स्थापना से ही संस्था के रक्तदान एवं जल सेवा से जुड़ा हुआ हूँ एवं संस्था के सभी सदस्य दोनों प्राणरक्षक कार्यों को बहुत लगन,परिश्रम और ईमानदारी से अंजाम दे रहे हैं।
राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि “अपना हाथ बढ़ाएं एवं पानी की प्यास बुझाएँ” उन्होंने संस्था के सभी कार्यों को जनहित के लिए उपयोगी बताया ओर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की।
संस्था के उपाध्यक्ष डॉ.सुफल राय ने संस्था के सभी प्रकल्पों का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्था प्रारम्भ से ही जनउपयोगी स्थानों का चयन किया और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शुद्ध आर.ओ. के जल को घड़ों में शीतल कर प्याऊओं के माध्यम से जल सेवा की है और आने वाले समय में गर्मी को देखते हुए अन्य जन उपयोगी स्थानों पर जल सेवा शुरू की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने किया एवं अंत में सभी को धन्यबाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित,राजेश अग्रवाल,अनिल शर्मा,धर्मवीर कौशिक,दीप बघेल,मुकेश निर्वनिया,डॉ. स्पर्श निगम,कन्हैय्या अग्रवाल,डॉ.रोचक मिश्रा,अर्जुन सिंह,गौरव जैन,संतोष सिंह,दीपक कुशवाह,जितेंद्र सिंह,अमर राजावत,राजकुमारी सिंह,सलमान अब्बास,हुब्बलाल,आदि उपस्थित रहे।
एस एन की ओ.पी.डी. में शुरू हुई संकल्प जल सेवा, दवा के साथ जल भी है प्राणरक्षक- डॉ.प्रशांत गुप्ता
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment