अग्रभारत,
आगरा।पौष माह की इन सर्द रातों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी में जहां समाज के एक वर्ग को एक गर्म कपड़े का सहारा होता है। उस मौसम में प्रतिवर्ष की भांति संकल्प मानव सेवा संस्था ने फतेहाबाद रोड स्थिति बुलंद वाटिका और शालिग़ग्राम में झुग्गी झोपड़ियो में रह रहे ज़रूरतमंद मजदूरो को कम्बल वितरण किये ।
कार्यक्रम में संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत, अनीस राजपूत,योगेंद्र लोधी मिथुन कुमार, योगेश कुमार,दुर्गेश राजपूत, संतोष राजपूत,विनोद राजपूत, गुड़िया देवी इत्यादि सदस्यगण उपस्थिति रहे।