सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़।सविता सैन महासभा खेरागढ़ के तत्वावधान में नारायणी माता मन्दिर कमेटी के द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू के सम्मान में स्वागत समारोह कार्यक्रम नारायणी माता के मंदिर पर आयोजित किया गया।
सविता सैन समाज द्वारा फक्कड़ बाबा की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार और जिलापंचायत सदस्य हरिपाल सिंह का माला, पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया तथा प्रतीक चिन्ह तलवार भेंट की।
स्वागत कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों धर्मेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा ब्रज क्षेत्र,सविता समाज के संस्थापक चंद्रभान समाधिया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सविता,ठेकेदार यदुपति सिंह प्रधान तथा सभासद विष्णु शर्मा और धर्मेंद्र चौहान का माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सविता समाज के अतिथियों ने कहा कि हमे समाज के हर गरीब तबके के व्यक्ति के साथ जुड़ना है उन्हें मदद कर हर क्षेत्र मजबूत बनाने का हरसंभव प्रयास करना है समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए तब जा कर कही हमारे समाज का उत्थान होगा
मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग ने भारत माता और नारायणी माता के जयकारे लगाते हुए कहा कि सविता सैन समाज ने आज एकजुट होकर जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वो प्रसंसनीय है।मेरे कुछ पुण्य उदय हुए जो नारायणी माता मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मुझे मिला।में सविता समाज को विश्वास दिलाता हूँ कि में आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।
स्वागत सम्मान समारोह में डॉ कृष्ण कुमार सविता,राजू फुलौरिया,प्रदीप कुमार,सविता समाज खेरागढ़ के संस्थापक लक्ष्मी नारायण सविता,संरक्षक पूरन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह,नगर अध्यक्ष लोकेश कुमार,महामंत्री ईश्वरी प्रसाद,ब्लॉक उपाध्यक्ष छत्तर सिंह,नगर उपाध्यक्ष सोनू सविता,प्रचार मंत्री पूरन सिंह,मीडिया प्रभारी प्रदीप,मंत्री मोती राम,जगन सिंह,श्रीनिवास,राधे,दुर्गा प्रसाद,रामनिवास,पवन रनवीर,रामकुमार, सरोजन,छोटू,इंदल सिंह,रामभरोसी सविता,पवन मास्टर, पप्पू अमींन,प्रेम सिंह,दशरथ सिंह राजपूत, कैलाश चंद सिंघल,लक्ष्मी कुशवाहा,उपेन्द्र धाकरे,धर्मवीर सिंह,नवीन राजावत,आकाश चौहान उपस्थित रहे।