फिरोजाबाद एवं आगरा के ब्लड बैंक प्रभारी बैठक में रहे उपलब्ध
सचिव एवं सीएमओ ने वॉलिंटियर बढ़ाने पर दिया जोर
राजेश कुमार,अग्रभारत
आगरा। बुधवार को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश एसबीटीसी की सचिव डॉ. गीता अग्रवाल ने फिरोजाबाद एवं आगरा के रक्त केंद्रों की समीक्षा बैठक आरएफपीटीसी केंद्र आगरा पर ली। जिसमें राजकीय एवं गैर राजकीय रक्त केंद्रों की बारी-बारी से समीक्षा की गई । बैठक में सचिव ने सभी को वॉलिंटियर बढ़ाने के साथ ही रक्त केंद्रों में चल रही कमियों को सुधारने के निर्देश दिए ।
राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश एसबीटीसी की सचिव डॉ. गीता अग्रवाल ने फिरोजाबाद एवं आगरा के रक्त केंद्र प्रभारियों के साथ-साथ उनके डॉक्टरों से रक्त केंद्रों द्वारा किए जा रहे रक्त संग्रहण यूनिटों की संख्या की समीक्षा करने के साथ ही आउटडोर शैक्षिक रक्तदान प्रतिशत की समीक्षा की गई । वहीं उन्होंने कंपोनेंट्स का शत-प्रतिशत निर्माण किए जाने की समीक्षा करते हुए कालातीत होने वाले रक्त यूनिट की संख्या की भी जांच की। अलावा इसके सचिव ने अनुमति प्राप्त आयोजित आउटडोर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की समीक्षा के साथ ही परिषद की वेबसाइट एवं ई रक्तकोश पोर्टल पर रिपोर्टिंग की जांच करते हुए सभी रक्त केंद्रों को सुधार के निर्देश दिए । सचिव डॉ. गीता अग्रवाल ने वॉलिंटियर बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए रक्त केंद्र प्रभारियों के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सहयोग भी रहेगा। जिसके चलते आने वाले समय में निश्चित ही आगरा और फीरोजाबाद में वॉलिंटियर की संख्या अधिक से अधिक होगी । समीक्षा बैठक के दौरान कुछ रक्त केंद्रों के कलेक्शन में कमी दिखाई दी जिस पर आईएसबीटी की सचिव डॉक्टर गीता अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि यह जल्दी से जल्दी लक्ष्य के अनुसार कर लें अन्यथा शासन स्तर से सख्त कार्रवाई हो सकती है ।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने सभी रक्त केंद्र प्रभारियों को आश्वासन दिया कि वॉलिंटियर बढ़ाने के लिए उनका भी पूरा सहयोग रहेगा और वह शीघ्र ही वार्ड एवं ब्लाक स्तर पर इसके लिए अभियान शुरू करेंगे जिससे निश्चित ही वॉलिंटियर की संख्या में इजाफा होगा।
अब देखना होगा कि भविष्य में सचिव द्वारा बताई गई कमियों को ब्लड बैंक संचालक कब तक सुधार पाते हैं। समीक्षा बैठक के दौरान एसबीटीसी की सचिव डॉ. गीता अग्रवाल आगरा एवं फिरोजाबाद के रक्त केंद्रों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आई ।
इस दौरान रक्त केंद्र प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर नंदन सिंह के अलावा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सीएल यादव के साथ ही अरविंद यादव आदि विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।