मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । सर्व शिक्षा अभियान को गति प्रदान करने व अधिक से अधिक नामांकन के लिए ब्लॉक अछनेरा के गांव अंगनपुरा में स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया।
प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली का शुभारंभ भाजपा नेता कुंदन सिंह लोधी ने किया। समस्त विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से रैली में सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। रैली में चल रहे बच्चे उत्साह से लबरेज थे। एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारों की गूंज रैली में सुनायी दे रही थी। प्रधानाध्यापक दिगंबर सिंह ने ग्रामीणों को परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सहायक अध्यापिका पूजा वर्मा, दिनेश कुमार, ममता ओझा, नम्रता, महेश कुमार, दशरथ सिंह आदि थे।