आगरा (कागारौल) : श्याम बाबा के लाडले सेवा समिति कागारौल की ओर से गणतंत्र दिवस पर कस्बा कागारौल के विभिन्न विद्यालयों में जाकर ध्वजारोहण कर बच्चों को स्कूल किट व मिष्ठान का वितरण किया गया। स्कूल किट पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए।
श्याम बाबा के लाडले सेवा समिति कागारौल के सदस्यों ने कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम व स्वामीनारायण दास स्कूल में ध्वजा रोहण कर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल किट, अध्यापकों को पेन डायरी व मिष्ठान वितरण कर स्कूलों के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
समिति समय-समय पर कस्बा कागारोल में विभिन्न प्रकार के आयोजन कराती आ रही है। बातचीत में समिति के सदस्य ने बताया कि आने वाले समय में समिति ब्लड डोनेशन कैंपेन चलाकर जरूरतमंदों को रक्त भी मुहैया करवाएगी।