Agra किरावली। गलन भरी सर्दी से जनजीवन ठिठुरने लगा है। गरीब एवं बेसहारा लोगों को सर्दी से निजात दिलाने हेतु प्रशासन द्वारा रैन बसेरों का इंतजाम किया जाता है।
इसी संबंध में बुधवार रात्रि एसडीएम अनुज नेहरा ने राजस्व अमले के साथ किरावली, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी तीनों ही कस्बों में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा। तीनों कस्बों के रैन बसेरों को देखकर एसडीएम संतुष्ट नजर आई।
एसडीएम ने कार्यरत स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सर्दी में कोई भी खुले में नहीं सोना चाहिए। इनमें आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए। एसडीएम ने बताया कि सर्दी के दृष्टिगत तहसील प्रशासन गंभीर है। प्रत्येक आवश्यक स्थान पर अलाव से लेकर गरीबों को कंबल वितरण हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
अधीनस्थ स्टाफ को इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।