सुमित गर्ग,
आगरा-फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 36 छात्रों का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो गया है।
आदित्य दुबे का चयन मारुति सुजुकी, अर्पित रावत एवं रितिक गौतम का चयन आईटी सेक्टर एवं ग्राहक सेवा की कंपनी इन्फोटेक सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल के 33 छात्रों चयन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के विभिन्न उपकरणों को बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी सनबीम लाइटवेटिंग सलूशन में हुआ।
कॉलेज से प्लेसमेंट पाकर छात्र काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कॉलेज प्रबंधन एवं को प्लेसमेंट सेल को धन्यवाद दिया। प्लेसमेंट अधिकारी वी सुम्बुल एवं राजन खरे ने बताया कि डिप्लोमा के अधिकांश छात्रों का चयन हो चुका है। संस्था के है निदेशक डॉ पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार एस के सिंह एवं सभी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ने चयनित छात्रों को बधाई दी।