आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढीकरण को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

 

– आगरा की मंडुलायक्त की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

– उपनिदेशक द्वारा आंगनबाडी के कायाकल्प अभियान पर राज्य स्तरीय रोडमैप के बारे में बताया

आगरा।आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का सुदृढीकरण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प के सम्बन्ध में सभी कन्वर्जेन्स विभागों की मण्डल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा की मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद निदेशालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी ज्योति गौतम उपनिदेशक द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प अभियान पर राज्य स्तरीय रोडमैप के बारे में बताया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के 18 संकेतांकों हेतु बाल मैत्रिक मापदण्डों के अनुरूप जल व स्वच्छता सुविधाओं तथा मूलभूत शैक्षणिक अवस्थापनाओं के निर्माण एवं सुधार के मार्गदर्शी सिद्धान्त व तकनीकी डिजाईन पर यूनिसेफ के मण्डल स्तरीय सलाहकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमें सभी कन्वर्जेन्स विभागों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ई०सी०सी०ई० (शाला पूर्व शिक्षा), सैम प्रबंधन तथा विभागीय कार्यकमों के निरीक्षणों से सम्बन्धित रणनीति एवं चुनौतियों पर मण्डल के सभी जिलों से सम्बन्धित प्रस्तुति दी गई।
गोष्ठी के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा कायाकल्प के सम्बन्ध में सभी कन्वर्जेन्स विभागों को आंगनबाड़ी कायाकल्प सम्बन्धी कार्यों को विशेष प्राथमिकता देने तथा आई०सी०डी०एस० के सभी अधिकारियों को सैम प्रबंधन, शाला पूर्व शिक्षा व अन्य विभागीय सेवाओं के गुणवत्तापूर्ण ढंग से लोगों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में जिला कार्यकम अधिकारी आगरा आदीश मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस गोष्ठी में ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, मुख्य विकास अधिकारी आगरा, मथुरा मैनपुरी व फिरोजाबाद, जिला कार्यकम अधिकारी आगरा, मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद तथा जिला विकास अधिकारी आगरा, मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद तथा अन्य मण्डल व जनपद स्तरीय अधिकारियों व यूनिसेफ के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया ।

See also  आगरा में एलिवेटेड मेट्रो के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया रोष
See also  आगरा क्राइम न्यूज़: बाबा फैमिली प्लाजा के संचालक ने NRI दोस्त से ठगे लाखों रुपये, धमकी भी दी!
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment