11केवीए की लाइन के संपर्क में आकर झुलसे युवक की हालत गंभीर
अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रहा जंग
आगरा (किरावली)। थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गांव इकरामनगर में बीते बुधवार को हुए भयानक हादसे के बाद पूरे ग्रामवासी सहमे हुए हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव का ही युवक अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।
बताया जाता है कि गांव जाहरवीर मंदिर के ऊपर 11केवीए की विद्युत लाइन गुजर रही है, जो कि अत्याधिक नीचे है। ग्रामवासियों द्वारा काफी समय से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की जाती रही है, जिसका संज्ञान लेना विभाग द्वारा जरूरी नहीं समझा गया। गांव का ही युवक राहुल पुत्र बिहारीलाल, प्रतिदिन की भांति मंदिर में सेवा कार्य करने गया। इसी दौरान वह विद्युत लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस मामले में परिजनों ने थाना कागारौल में विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है।
मंदिर के महंत को ढाई लाख का थमा दिया नोटिस
ग्रामीणों ने बताया कि जाहरवीर मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन हेतु आते हैं। विद्युत लाइन की ज्वलंत समस्या के मद्देनजर ग्राम प्रधान कमल सिंह ने अधिशासी अभियंता किरावली से लाइन शिफ्ट करवाने हेतु लिखित में प्रार्थनापत्र दिया था। जिसके बाद अवर अभियंता द्वारा मंदिर महंत को ढाई लाख का नोटिस थमा दिया गया। मंदिर महंत द्वारा इतनी धनराशि देने में असमर्थता जताई गई, जिसकी परिणति के रूप में यह हादसा हो गया।
उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दिलवाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
अरविंद पांडेय- एक्सईएन, किरावली