आगरा में AIMIM को शाह कमाल अखाड़े वालों का समर्थन

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा : आगरा में AIMIM पार्टी को शाह कमाल अखाड़े वालों का समर्थन मिला है। अखाड़े के पहलवान मोहम्मद दानिश कुरैशी पहलवान, अरमान अहमद कुरैशी, सरदार लवप्रीत पहलवान, आलम खान पहलवान, मोहम्मद सलमान पहलवान, गफूर खाँ पहलवान, रेहान पहलवान, शाहरुख पहलवान, फैजान पहलवान, आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी और महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी ने अखाड़े के पहलवानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। पहलवानों ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी की नीतियों में विश्वास है। वे पार्टी के लिए काम करने के लिए तैयार हैं।

See also  घर में कूदकर युवक ने महिला को दबोचा जबरन किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज

पार्टी के जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने कहा कि शाह कमाल अखाड़े के पहलवानों का समर्थन पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहलवान समाज में सम्मानित स्थान रखते हैं। उनके समर्थन से पार्टी को आगरा में मजबूत होने में मदद मिलेगी।

महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी ने कहा कि पार्टी सभी लोगों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि पहलवानों के समर्थन से पार्टी समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने में सफल होगी।

इस अवसर पर जिला सचिव गुलशेर अहमद, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू, मुख्त्यार अब्बासी आदि मौजूद रहे।

See also  Agra News: बारिश का कहर; नहीं थम रहा कच्चे पक्के घर गिरने का सिलसिला
Share This Article
Leave a comment