कस्बा खेरागढ़ में गंगा दशहरा पर किया शरबत का वितरण

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर
खेरागढ़-गंगा दशहरा पर मंगलवार को कई स्थान पर लोगों ने शरबत का वितरण किया। इससे राहगीरों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ देर के लिए ही सही राहत मिली। कस्बे में कई स्थानों पर समाजसेवी लोगों ने शरबत और तरबूज वितरण कर राहगीरों की प्यास बुझाई।
खेरागढ़ कस्बे में गंगा दशहरा पर्व पर जिलापरिषद मार्केट में  राहगीरों को सुबह से लेकर शाम तक दूध का शर्बत, तरबूज व आम का वितरण किया गया।
गंगा दशहरे को लेकर यह मान्‍यता है कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन दान पुण्‍य करने का विशेष महत्‍व शास्‍त्रों में माना गया है। माना जाता है कि इस दिन दान पुण्‍य करने और धार्मिक आयोजन करने से आपको धन की प्राप्ति होती है और मोक्ष का मार्ग खुलता है।
इस अवसर पर  नरेश गर्ग, कोमल अग्रवाल, मथुरा प्रसाद, माधब गर्ग शुभम गर्ग, सौंपो प्रसाद, कपूर चंद, तनुज गोयल, रोहित मास्टर , रवि गोयल, ऋषि भाकरिया, झम्मन कुशवाह, केपी सिंह लोधी आदि का सहयोग रहा।

See also  25 अपराधियों ने ली अपराध ना करने की शपथ, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
See also  करोड़ों रुपए की जमीन पर वक्फ माफिया की नजर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment