सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षामित्र गीता तौमर के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। ज्ञात हो कि बीते दिन कम्पोजिट विद्यालय पीपल खेड़ा विकासखंड खेरागढ़ में कार्यरत शिक्षामित्र गीता तौमर की मुम्बई में इलाज के दौरान ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया था जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा की शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं जिससे परिवार का भरण पोषण करना दूभर हो रहा है पिछले सात साल से मानदेय में कोई वर्द्धि नहीं की गयी है 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्र बहुत उम्मीद लेकर लखनऊ गए थे लेकिन खाली हाथ हताश होकर बापिस लौटे । शिक्षामित्र सरकार की उदासीनता से आहत हैं और अवसाद में जी रहे हैं आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात तथा असाध्य बीमारी के कारण इलाज के अभाव में असमय ही मौत के मुँह में समाते जा रहे हैं सरकार से माँग है मृतक गीता तौमर के परिवार को आर्थिक मदद करते हुए आश्रित को समायोजित किया जाए ।

प्रतिनिध मंडल में जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह,जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह राठौर,जिला संगठन मंत्री रामपाल सिंह डिठौनियाँ,भूरीसिंह सोलंकी,अकबर अली,रनवीर सिकरवार, उदयवीर सिंह सिकरवार, प्रमोद कुमार,सर्वेश कुमार, रामकुमार, दीवान सिंह,चोवेंद्र पाल,बनवारी लाल पचौरी, खेलसिंह, गिरजाशंकर,जयप्रकाश, हरिबाबू,हरेन्द्र,आशीष,दलवीर सिंह,प्रमोद सिकरवार,पुष्पा परमार,सुधा परमार,उमा शर्मा, रामलता परमार,भूरी तौमर,निर्मला देवी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे ।
