सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-गुप्त नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ माँ दुर्गा और माँ सरस्वती जी को समर्पित को समर्पित करते हूए श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था कल विशेष अभियान के तहत गत बर्ष लगाए गए पेड़ों की सार संभाल करेगी।
श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था के सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा रविवार 22 जनवरी 2023 को BSNL ऑफिस ग्राउंड के बाहर एवं सरदार अवतार सिंह रोड ,आगरा कैंट पर सुबह के समय गत वर्ष लगाए गए पेड़ों की सार संभाल की जाएगी तथा आवश्यकता के अनुसार उनको जल से सींचा भी जाएगा।
सन्दीप अग्रवाल ने सभी वृक्ष मित्रों को समय से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।
गुप्त नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था का होगा विशेष अभियान
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment