श्री गिरिराज जी सेवा मण्डल (रजि.) 17 दिसंबर को निकालेगा आमंत्रण यात्रा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मण्डल (रजि.) आगरा द्वारा सोमवार 26 दिसम्बर को
दिव्य छप्पनभोग महोत्सव श्री गुरू कार्ष्णि आश्रम,
आन्यौर बड़ी परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन में आयोजित किया जायेगा ।

इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि

साक्षात् परम ब्रहा श्री गिरिराज जी महाराज के बृज क्षेत्र, गोवर्धन धाम परिक्रमा मार्ग में भव्य फूलों के सौन्दर्य से सुसज्जित तलहटी में प्रभु के अद्भुत आलौकिक अंगार, दिव्य छप्पन भोग का आयोजन 26 दिसंबर सोमवार को किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि  गोवर्धन महाराज के सभी भक्तों को इसका आमंत्रण देने के लिए लिये 17 दिसम्बर रविवार को

See also  Agra Civil Enclave : सुप्रीम कोर्ट की क्‍लीयरंस के बाबजूद सिविल एन्‍कलेव की शिफ्टिंग सहज नहीं

श्री मना कामेश्वर मंदिर से राम बारात मार्ग, आगरा तक भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी ।इस आमंत्रण यात्रा में गोवर्धन महाराज के भक्तों को भाग लेने के लिए निवेदन किया है  ।
उन्होंने सभी भक्तगण से  आनन्द के अविस्मरणीय पलों को आत्मसात् करने हेतु   सपरिवार, सहयोगियों एवं मित्रों सहित सादर आमंत्रित भी किया है ।

See also   खेरागढ़ में अवैध अंशुल पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने में नाकाम हुआ स्वास्थ्य विभाग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment