कंस मेला पर निकली श्री कृष्ण बलराम की शोभायात्रा

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत
फतेहपुर सीकरी। क्षेत्र के प्राचीन कंस मेला के अवसर पर श्री कृष्ण बलराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जन भर से अधिक झांकियां व बैंड बाजे शामिल रहे । शोभायात्रा का समापन कंस टीला पर कंस वध के साथ किया गया।
कंस मेला कमेटी के तत्वाधान में शोभायात्रा का शुभारंभ अध्यक्ष नेमीचंद गर्ग, विधायक प्रतिनिधि डा0 रामेश्वर चौधरी, त्रिलोक चन्द मित्तल ने श्री कृष्ण बलराम स्वरूपों की आरती कर किया ।
शोभायात्रा में भगवान गणेश, महालक्ष्मी, दुर्गा ,भोले शंकर,लक्ष्मी नारायण, दशावतार, भारत माता, राम दरबार, श्रीक्रष्ण की झांकियां व बैंड बाजे शामिल रहे।

शोभायात्रा तेरहा दरवाजा से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, मेन बाजार, घंटाघर होते हुए कंस टीला पहुंची ,जहां श्री कृष्ण बलराम ने कंस का वध किया और आतिशबाजी की गई । समापन अवसर पर कमेटी द्वारा मेला सहयोगियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मेला क्षेत्र में लगी दुकानों स्टालों मिठाई की दुकानों से बच्चा महिला पुरुषों द्वारा खरीदारी एवं मिठाइयां खरीदी गई ।
मेला में राहुल घाटी ,अनुज मित्तल ,गौरव गर्ग ,राजेंद्र गोयल ,शील मित्तल,पंकज गर्ग, अंजुल गोयल ,मुकुल अग्रवाल, मनोज किरावली, नितिन गर्ग, गोविंद गोयल ,मदन गर्ग, मनोज सिंघल, मनोज अग्रवाल ,मोहन सिंघल, संजय रूपवास, योगेन्द्र लोधी, ब्रजेश मंगल, सत्य प्रकाश मंगल, नितेश अग्रवाल, प्रदीप गर्ग आदि लोग प्रमुख शामिल रहे।

See also  आगरा : पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, दो यात्री झुलसे

See also  वोटर चेतना महाअभियान को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.