कैला देवी पद यात्रियों की सेवा में जुटी श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति,भंडारे के साथ लगाया स्वास्थ्य शिविर

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा। कैला देवी करौली के सीकरी से गुजरने वाले पद यात्रियों का सैलाब बुधवार से प्रारंभ हो गया है । मार्ग में लगे दर्जनों भंडारों में पद यात्रियों की सेवा की जा रही है।
सेवा कार्य मे सदैव अग्रणी रहने वाले श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति के एन हॉस्पिटल कमलानगर आगरा के संस्थापक डॉ हरेन्द्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एशोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति के एन हॉस्पिटल कमलानगर आगरा एवम् रामा देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल टेढ़ी बगिया आगरा के संयुक्त तत्वावधान में श्री कैला देवी पदयात्रियों के लिए एक चिकित्सा शिविर एवम् भंडारे का आयोजन दिनांक 17,18,19, मार्च को श्री कैलादेवी मन्दिर के सामने मण्डी मिर्जा खां, फतेहपुर सीकरी आगरा पर आयोजित किया गया है। शिविर में पदयात्रियों के लिए हर तरह की दवाएं निःशुल्क दी जा रही हैं तथा डॉक्टरों की टीम के द्वारा आवश्यकता अनुसार प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा।
उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी भक्त गण सेवा का अवसर प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।
आपको बता दें कि हर वर्ष होली के उपरांत अष्टमी से एकादशी तक कैला देवी के लिए लाखों पदयात्री आगरा फिरोजाबाद हाथरस व अन्य जिलों से जाते हैं। यात्री डेढ़ सौ से ढाई सौ किलोमीटर तक पदयात्रा कर करौली माता के दरबार में पहुंचते हैं। इन यात्रियों में बच्चे ,युवा ,महिला एवं वृद्ध भी शामिल होते हैं और माता के जयकारे लगाते हुए जत्थो में जाते हैं इससे पूरा मार्ग भक्तिमय हो जाता है। पदयात्रियों की सेवा महिलाएं भी बड़े भक्ति भाव से कर रही हैं।
बुधवार से सीकरी क्षेत्र में होकर इन पद यात्रियों के जत्थे निकलना प्रारंभ हो गए, सीकरी क्षेत्र में कोरई टोल प्लाजा से डावर सिरौली तक कई दर्जन भंडारे- विश्राम स्थल स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा लगाए गए हैं इनमें पद यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान फल पेय दवाएं आदि की सुविधाएं दी जा रही है।

See also  सविता सैन समाज ने किया चेयरमैन सुधीर गर्ग का जोरदार स्वागत

See also  Agra News : चौकी इंचार्ज बिचपुरी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीणों ने दिया धरना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment