श्री राम सेवा संस्था NGO ने मृत्युभोज बंद करने का किया आव्हान

Sumit Garg
3 Min Read

आगरा | फतेहाबाद के गांव वाजीदपुर व पीपरा टंकी डोकी में
श्री राम सेवा संस्था NGO के सदस्यों ने पहुंच कर गांव वाजीदपुर में स्व० केला देवी एवं पीपरा टंकी डोकी में कप्तान सिंह के भाई राजवीर सिंह जी का स्वर्गवास हो जाने पर संस्था के पदाधिकारी सदस्य पलिया पैट्रोल पम्प मालिक मोहित शर्मा व सभी सदस्य ने पहुंच कर मृत्यु भोज को बंद करने की अपील की । ग्राम वाजीदपुर , पीपरा टंकी डोकी में उपस्थित सभी लोगों ने हाथ उठाकर आव्हान किया कि मृत्यु भोज जैसी कुरूति को नही करेंगे | हम आश्वासन देते हैं कि कम से कम मृत्यु भोज करने का प्रयास करेगें ,संस्था के सदस्यो को आश्वासन दिया |

See also  "तेज गति से आ रहे डंपर ने खराब खड़ी बस में मारी जोरदार टक्कर, परिचालक की मौके पर हुई मौत"

संस्था के पदाधिकारी सदस्य देवेन्द्र वर्मा सर्राफ जी ने जागरूक किया कि ये मृत्यु भोज एक ऐसी कुरुति हैं | जिसमें ये मृत्यु की घटना एक आस्मिक घटना है | इसमें मृत्यु भोज करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती हैं | अगर इस धन से परिवार के किसी बच्चें की शिक्षा पर काम किया जाए तो वो अवश्य सफल होंगे | सस्था के पदाधिकारी सदस्य ठाकुर ओमकार सिंह धाकरे सिकरारा निवासी ने बताया कि ये प्रयास हमारा गिलेहरी प्रयास है , महेन्द्र वर्मा, ताराचन्द प्रजापती नेमीचन्द प्रजापती आदि ने कहा हम सब मिलकर फतेहाबाद में श्री राम सेवा संस्था के माध्यम से मृत्यु भोज जैसी कुरूति एवम पाखंड बाद को पूर्ण रूप से बंद करने का काम करेंगे

See also  Up,agra:बेसिक शिक्षा विभाग में निरंकुश नगर शिक्षा अधिकारी के रवैए से पनप रहा आक्रोश,यह है पूरा मामला

वाजीदपुर में श्री ड्रेलाल प्रजापती जी व पीपरा टंकी डोकी मे कप्तान सिंह वर्मा ने स्वीकार किया कि हम मृत्यु भोज जैसी कुरूति को नही करेंगे | उपस्थिति शोक संवेदना में लोगों में भी संदेश गया कि संस्था ने मृत्यु भोज बंद कराने का जिम्मा ले लिया है |

शोक संवेदना में उपस्थिति लोगों में, देवेन्द्र वर्मा सर्राफ , मोहित शर्मा , ठाकुर ओमकार सिंह धाकरे ,महेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा , ब्रहम्चारी वर्मा नेमीचन्द प्रजापति, मायाराम प्रजापती , चेतराम जी, रामजीलाल वर्मा जी, मान सिंह, कालीचरन वघेल , सतीस वघेल जी, विजेन्द्र सिंह, चेतराम प्रजापती, जगदीश सिंह, व्रजमोहन सिंह, दोलतराम प्रजापती , वीकेस वर्मा, आदि लोग रहे।

See also  वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement