जरूरतमंदों को 10 रू में भरपेट भोजन करा रही श्रीनाथजी की रसोई

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा- श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट शमसाबाद द्वारा संचालित श्रीनाथजी की रसोई में 1085 दिनों से लगातार जरूरतमंदों को पौष्टिक, शुद्ध भोजन कराया जा रहा है ।

ये रसोई बिना किसी सरकारी मदद के जरूरतमंदों की पेट की आग को शांत कर रही है।वह भी सिर्फ 10 रूपए में इस रसोई के चलने से अब आसपास कोई भी जरूरतमंद रात को भूखे पेट नहीं सोते, वह स्वाभिमान से 10 रूपए देकर भरपेट भोजन करता है। कभी अगर किसी के पास 10 रूपए नहीं होते हैं तो उसे भोजन निशुल्क दिया जाता है।
संस्थापक /संयोजक पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिना किसी सरकारी सहायता के 10/- में जरूरतमंदों को प्रतिदिन भरपेट भोजन कराया जाता है।इस रसोई का मकसद जरूरतमंदों की भूख मिटाना है।अब तक 2 लाख 75 हजार लोग लाभान्वित हो चुके है

See also  ताजमहल महोत्सव में मनोरंजन का तड़का, लाइव संगीत और नाटकों का अद्भुत संगम!

See also  शादी के दूसरे दिन ही हुई दुल्हन की मौत, मचा कोहराम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment