सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़-कागारौल कस्बे के खैरागढ़ रोड़ स्थित बाबू रामचंद्र चमेली किरन अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के तत्वाधान में बीए,बीएससी अंतिम वर्ष की 228 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन वितरण समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश गोयल और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, पूर्व चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल,महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ वी डी अग्रवाल,प्रबंधक छीतरमल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नत्थीलाल अग्रवाल ने माँ सरस्वती व महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष, प्रबंधक, व कोषाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने लाभार्थी छात्र छात्राओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश गोयल ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया। समारोह के अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए। कॉलेज के प्रबंधक छीतरमल अग्रवाल ने सभी अतिथियों आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान:-खैरागढ़ चेयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू,पूर्व चेयरमैन अछनेरा अशोक अग्रवाल,पवन आगरी,विपिन अग्रवाल,हाकिम सोलंकी, प्रधान पति बच्चू सोलंकी,मदन मोहन गोयल,डॉ सतीश अग्रवाल, धनवीर सोलंकी,भगवानदास ओसिंघल,संजय गोयल,सचिन गोयल,विजयपाल सिकरवार,नेत्रपाल रावत, रविन्द्र सोलंकी,कामना श्रीवास्तव,मनोज कुमार,दीपू अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,जगदीश गोयल,सुरेश चंद,नवीन सोलंकी,शिवप्रकाश गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।