शांति देवी डिग्री कॉलेज के 153 विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्टफोन

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली। उत्तर प्रदेश द्वारा डिजी शक्ति स्कीम के तहत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को किरावली के पुरामना स्थित शांति देवी डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने स्नातक की अंतिम कक्षाओं के कुल 153 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए। स्मार्टफोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे। गिर्राज सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, युवाओं में कौशल विकास और तकनीकी दक्षता हेतु गंभीर हैं।

See also  Agra : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

इसी संदर्भ में अप्रैल माह में 3600 करोड़ की धनराशि मंजूर कर लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण की मंजूरी प्रदान की थी। राज्य के कुल 25 लाख छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे छात्र इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि सरकार आपके हितों के लिए सदैव गंभीर है। पूर्ण मनोयोग के साथ अपनी पढ़ाई में अव्वल रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। विभिन्न विषयों को समझने हेतु सुगमता मिलेगी। इस मौके पर प्राचार्य सत्यवीर सिंह चाहर, हरिकांत शर्मा, पवन इंदौलिया, मनीष, प्रबल, जितेंद्र चाहर आदि थे।

See also  पर्यावरणविदों ने ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी के कार्यकलापों के सोशल ऑडिट की मांग की
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment