– गुणवत्ता संदिग्ध दिखने पर धनिया , हल्दी , गरम और मिर्च को सीज किया
आगरा । एफडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया । जिसमें अलग -अलग प्रतिष्ठानों से 19 नमूने संग्रहित किये है । इसके अलावा लाखों रुपये का धनिया , हल्दी , गरम और मिर्च को सीज किया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिलाधिकारी आगरा के निर्देश पर
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नवरात्रि ब दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु गुरुवार को विशेष अभियान चलाया ।
इस अभियान के अंतर्गत प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अलग – अलग प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए 19 नमूने संग्रहित किये । जिनमे
सिंघाड़ा आटा ,किशमिस ,कुट्टू का आटा
पनीर,धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर,
हल्दी पाउडर ,मूंगफली दाना,
गरम मसाला,मिश्रित दूध,खोया
साबुदाना,मूंगफली दाना,कैसर अंगूरी पेठा
गुलाब पेठा, किशमिस आदि प्रमुख है
इसके अलावा एफडीए की टीम ने सियाराम फूड इंडस्ट्रीज, आवल खेड़ा पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए छापा मारा। जहाँ से धनिया , हल्दी , गरम और मिर्च की गुणवत्ता संदिग्ध दिखने पर सीज किया गया है । जिसमें 555 किग्रा धनिया 1,94,250/- ₹, 540 किग्रा मिर्च कीमत 2,97,000/ ₹ , 615 किग्रा हल्दी जिसकी कीमत – 1,84,500/- ₹ और गरम मसाला 215 किग्रा जिसकी कीमत ₹ 2,58,000/- को सीज किया है।
एफडीए ने अलग -अलग प्रतिष्ठानों से संग्रहीत कुल 19 नमूने की जांच के लिये राजकीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला में भेजा है। रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगा।